टूटा महागुरु का सब्र, मोदी सरकार पर निकाला गुस्सा

मोदी के महागुरुभाजपा के वरिष्‍ठ नेता और मोदी के महागुरु लालकृष्‍ण आडवाणी मोदी सरकार स‍े बेहद नाराज हैं। बुधवार को उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने लोकसभा में अपनी ही सरकार पर हमला करते हुए कहा कि संसदीय कार्यमंत्री और लोकसभा अध्‍यक्ष सदन नहीं चला पा रहे हैं।

आडवाणी का यह गुस्सा ऐसे वक्त सामने आया है, जब नोटबंदी पर सरकार को जनता का समर्थन तो मिल रहा है लेकिन संसद में विरोधी दल सरकार की सुनने को तैयार नहीं हैं।

भाजपा के सबसे वरिष्‍ठ नेता का यह बयान विरोधियों के लिए ‘मौका’ बनकर आया है। कांग्रेस समेत सभी दलों ने कहा है कि जब भाजपा के सबसे बुजुर्ग नेता ने इतनी बड़ी बात कह दी तो और क्या बाकी रह गया।

 

बुधवार को लोकसभा में आडवाणी को संसद में लगातार हो रहे विरोध-प्रदर्शन की वजह से संसदीय मंत्री अनंत कुमार से नाराजगी जाहिर करते हुए देखा गया है। आडवाणी ने यह नाराजगी उस वक्त जाहिर की जब कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सत्ता पक्ष की बेंच की ओर आए और नारे लगाने लगे।

सदन को स्थगित करने से पहले आडवाणी ने कहा, ‘न स्पीकर और न संसदीय कार्यमंत्री सदन चला रहे हैं। मैं सार्वजनिक तौर पर स्पीकर के पास यह कहने जा रहा हूं कि वे सदन नहीं चला रही हैं।’ इस दौरान कुमार चुपचाप उन्हें सुनते रहे।

जब सदन को स्थगित किया गया तो आडवाणी ने लोकसभा के एक अधिकारी से पूछा कि सदन कितने बजे तक के लिए स्थगित किया गया है। उन्हें बताया गया कि दो बजे तक तो आडवाणी ने कहा, ‘अनिश्चित काल तक क्यों नहीं कर देते?’

मोदी के महागुरु

वैसे, आडवाणी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी महागुरु से कम इज्जत नहीं मानते। आडवाणी के जन्मदिन पर मोदी हर बार उन्हें बधाई देने भी जाते हैं। हालांकि इससे आडवाणी का दिल नहीं पिघलता और वह मौका मिलते ही मोदी सरकार के खिलाफ खींझ निकाल ही देते हैं।

LIVE TV