मोदी के मंत्री ने की बसपा सुप्रीमों मायावती की तारीफ

लखनऊ। केंद्र की नरेंद्र माेेदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने रविवार को सूबे की राजधानी लखनऊ में बसपा अध्यक्ष मायावती की तारीफ की। आठवले ने कहा, “मायावती हमारे समाज की अच्छी और मजबूत लेडी हैं, हमें गर्व है और मैं उनका सम्मान करता हूं।”

ramdas-athawale_700x431_61443547511

आठवले ने आगे कहा, “मायावती यदि तैयार हों तो मैं उन्हें मोदी के पास ले जांऊगा।”

इसके बाद आठवले अपने रंग में आए। उन्होंने ‘हाथी’ को अपना चुनाव चिह्न् बताते हुए मायावती पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के हाथी पर बसपा ने अतिक्रमण कर लिया है।

आठवले ने उप्र में भाजपा और आरपीआई के गठबंधन की सरकार बनाने का भी दावा किया।

लखनऊ में आयोजित धर्म संसद में शामिल होने आए आठवले ने होटल ताज में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह यहां मायावती का अपमान करने नहीं, बल्कि आरपीआई का मान बढ़ाने आए हैं। उन्होंने दावे के साथ कहा कि उप्र में भाजपा और आईपीआई गठबंधन की सरकार बनेगी।

उन्होंने बताया कि गठबंधन के संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और कलराज मिश्रा से बातचीत हुई है। जल्द ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस संबंध में मिलेंगे।

अठावले ने कहा कि यदि उनकी पार्टी को 30 सीटें गठबंधन के तहत मिलती हैं तो अच्छा रहेगा। उन्होंने गठबंधन न होने की दशा में भी प्रदेश की 250 से 300 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही ओर दावा किया कि तमाम जिलों से लोग पार्टी से जुड़ने और टिकट के लिए उनसे मिलने आ रहे हैं।

दलित नेता आठवले ने कहा कि वह यहां बसपा को उखाड़ने आए हैं। उन्होंने कहा, “जनता यदि हमारे साथ आती है तो उप्र में बसपा के विकल्प के रूप में आरपीआई स्थापित होगी। आरपीआई उप्र में केवल चुनाव लड़ने के लिए नहीं, बल्कि दलितों, अल्संख्यकों एवं पिछड़ों की भलाई के लिए आ रही है।”

केंद्रीय राज्यमंत्री ने एससी, एसटी और ओबीसी को 75 प्रतिशत आरक्षण की वकालत की और कहा कि इसके लिए कानून बन सकता है।

LIVE TV