मोदी की तस्वीर वाले विज्ञापन पर चुनाव आयोग हुआ सख्त

नई दिल्ली : चुनाव आचार संहिता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को लेकर चुनाव को आयोग के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं। जहां  इसके आधार पर चुनाव आयोग ने विमानन मंत्रालय को दूसरा नोटिस भेजते हुए जवाब मांगा है। लेकिन मदुरै एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर क्यों इस्तेमाल की गई हैं।

चुनाव

वहीं आयोग ने मंत्रालय से इस संबंध में शनिवार को ही जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन में चाय कप पर मैं भी चौकीदार नारे को लेकर रेलवे मंत्रालय को नोटिस भेजा गया है।

जानिए बिग बॉस-12 खत्म होने के 3 महीने बाद कितने कंटस्टेंट की बदली जिंदगी

बता दें की एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर वाइब्रेंट गुजरात 2019 का प्रचार किया गया था, और इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की फोटो लगी थी। लेकिन  10 मार्च को चुनाव तारीखों को घोषणा होने के बाद जब इस मसले पर विवाद हुआ तो बीते हफ्ते (25 मार्च) एयर इंडिया ने बोर्डिंग पास से ये तस्वीरें हटाने का निर्देश दिया हैं और इसके बावजूद इसके शुक्रवार को मदुरै एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर मोदी-रुपाणी वाली वाइब्रेंट गुजरात की तस्वीर होने की शिकायत सामने आई हैं। जिसके बाद चुनाव आयोग ने विमानन मंत्रालय को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

दरअसल इससे पहले एयर इंडिया ने अपनी सफाई में बताया है कि 25 मार्च को ही बोर्डिंग पास से वाइब्रेंट गुजरात के विज्ञापन को हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए थे, लेकिन अब जो घटना सामने आई है वो मानवीय भूल नजर आती है।

साथ ही एक बार फिर सभी एयरपोर्ट्स को विज्ञापन हटाने के निर्देश दिए गए । अब विमानन मंत्रालय को इस संबंध में चुनाव आयोग को जवाब देना है।

ट्रेनों में चाय कप पर ‘मैं भी चौकीदार’ छपे होने को लेकर विवाद होने पर रेलवे ने शुक्रवार को सफाई दी थी कि अनुमति लिए बिना ही कपों पर इसकी छपाई की गई थी। रेलवे ने बताया कि इस प्रकार के कप वापस कर दिए गए हैं और वेंडर पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। लेकिन अब यह मामला चुनाव आयोग पहुंच गया है।

खबरों के मुताबिक चुनाव आयोग ने विमानन मंत्रालय को दूसरा नोटिस भेजते हुए जवाब मांगा है कि मदुरै एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर क्यों इस्तेमाल की गई हैं।

लेकिन आयोग ने मंत्रालय से इस संबंध में शनिवार को ही जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन में चाय कप पर मैं भी चौकीदार नारे को लेकर रेलवे मंत्रालय को नोटिस भेजा गया है।

LIVE TV