मोदी की जीत पर दुनिया भर से आ रहीं बधाई !

लोकसभा चुनाव के जो नतीजे सामने आ रहे हैं उसके हिसाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन 2014 से भी बड़ी और ऐतिहासिक जीत हासिल करने की तरफ आगे बढ़ रही है.

वहीं तमाम विपक्षी दल और महागठबंधन मोदी लहर में ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गए हैं. रुझानों के मुताबिक एनडीए 345 सीटों पर निर्णायक बढ़त बनाए हुए है जबकि यूपीए महज 95 सीटों पर और अन्य क्षेत्रीय दल 102 सीटों पर आगे हैं.

ऐसे में नरेंद्र मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है. एनडीए और बीजेपी की इस शानदार जीत को दुनिया भी सलाम कर रही है और पीएम मोदी को बधाई संदेश भेज रही है. रूस से लेकर इजारायल तक और मालदीव से लेकर चीन तक तमाम देशों ने पीएम मोदी को संदेश भेजकर जीत की बधाई दी है.

 

रूस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को दी बधाई

भारत के सबसे पुराने मित्र राष्ट्रों में से एक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को जीत की बधाई का टेलीग्राम भेजा और चुनाव में इस शानदार प्रदर्शन के लिए बीजेपी की तारीफ की.

 

इजरायल ने कहा मजबूत होगी दोस्ती

बीजेपी और पीएम मोदी की इस बड़ी जीत पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने बधाई दी. उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि भारत और इजरायल की दोस्ती को हम आगे और मजबूत बनाएंगे.

 

उम्मीदवार डॉ. जितेंदर सिंह ने मीडियाकर्मियों के साथ की धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल !…

 

चीन ने भी दी पीएम मोदी को बधाई

डोकलाम समेत कई मुद्दों पर मतभेद और विवाद के बाद भी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है.

 

जापान के पीएम आबे ने दोस्त को दी बधाई

चुनाव में एनडीए और बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी फोन कर पीएम मोदी को बधाई दी.

 

नेपाल से भी आया बधाई संदेश

भारत के पड़ोसी देश नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने भी पीएम मोदी को चुनाव में जीत के लिए बधाई दी.

 

अफगानिस्तान और भूटान ने भी दी बधाई

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को इस बड़ी जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की जनता की तरफ से इतना बड़ा जनादेश मिलने पर बधाई. अफगानिस्तान सरकार भारत के साथ अपने संबंधों को आगे ले जाने की दिशा में काम करेगी. वहीं भूटान के नरेश ने भी फोन कर पीएम मोदी को जीत की बधाई दी.

 

LIVE TV