मोदी की एक बात मानकर किसान ने कमाए 30 करोड़, जानें कैसे

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर भी करोड़पति बना जा सकता है. ये बात भले ही आपको झूठी लग रही हो लेकिन गुजरात के एक किसान ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. किसान को सरकारी योजना का लाभ उठाकर खेती के जरिए 30 करोड़ रुपये की कमाई की है. किसान ने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. किसान के मुताबिक अगर सरकार उसका साथ न देती तो वह इस तरह की खेती नहीं कर सकता था.

गुजरात के भरूच जिले के हांसोट तालुका के कांटासायण गांव में अल्केश भाई पटेल ने चंदन की खेती की शुरुआत की थी. अल्‍केश ने साल 2010-11 में स्‍थानीय विधायक और मंत्री ईश्‍वर सिंह पटेल की मदद से वनविभाग से चंदन के पौधे लिए थे.

किसान अल्‍केश ने दो एकड़ जमीन में सफेद चंदन की खेती की शुरुआत की थी. अब चंदन के ये पौधे पेड़ बन चुके हैं. इन पेड़ की कीमत अब 30 करोड़ रुपये हो चुकी है.

अल्‍केश के मुताबिक साल 2003 में गुजरात के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने राज्‍य में एक बड़ा फैसला लिया था. नरेंद्र मोदी ने डांग जिले को छोड़कर सभी राज्‍य में चंदन की खेती को मंजूरी दे दी थी.

शाह ने किया बजट का स्वागत, पीएम को कहा ‘धन्यवाद’

तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले को विधानसभा में कानून बनाकर पारित कराया था. इस कानून के मुताबिक हर किसान अपने खेतों में चंदन की खेती कर सकता था. चंदन के एक पेड़ को बाजार में बेचने पर सरकार को एक पेड़ के हिसाब से किसान को 20 रुपया रॉयल्टी देनी होगी. इसी योजना का लाभ उठाकर अल्केश भाई पटेल ने सफेद चंदन का पेड़ लगाया और तीस करोड़ रुपये तक की कमाई की है.

LIVE TV