मोदी का सऊदी दौरा इस समझौते पर बनी बात, अब तक इन 3 देशों के साथ था ऐसा समझौता…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे से वापस भारत लौट आए हैं. अपने दौरे में प्रधानमंत्री ने रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशियेटिव (FII) को संबोधित किया, पीएम की इस यात्रा के बीच भारत-सऊदी अरब बड़े समझौते हुए.

मोदी का सऊदी

इसी दौरान एक ऐसा दौरा भी हुआ है जो ऐतिहासिक है. भारत-सऊदी अरब एक काउंसिल बनाएंगे, जो दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेधारी पर काम करेगा. सऊदी अरब चौथा देश है, जिसके साथ भारत ने ये समझौता किया है.

रणनीतिक साझेधारी के लिए बनी इस काउंसिल की अध्यक्षता भारतीय प्रधानमंत्री और किंग सलमान करेंगे. इसके जरिए सरकार टू सरकार मैकेनिज्म बनाया जाएगा, जो दोनों देशों के बीच विकास, रणनीतिक समझौतों को आगे बढ़ाएगा. सऊदी अरब से पहले भारत ने इस प्रकार का समझौता तीन और देशों के साथ किया है, जिसमें जापान, रूस और जापान शामिल हैं.

महाराष्ट्र में सत्ता के लिए बढ़ी खींचतान, विधायक दल की बैठक आज

गौरतलब है कि सऊदी अरब और पाकिस्तान के रिश्ते काफी गहरे हैं, ऐसे में भारत का ये समझौता सऊदी अरब के साथ होना काफी अहम है. इसके तहत दोनों देशों के राष्ट्राप्रमुख एक तय अंतराल के बाद मुलाकात करेंगे और कई मसलों पर बात होगी.

 

LIVE TV