मोटोरोला ने भारतीय बाजार में उतारे अपने ये दो धांसू स्मार्टफोन, देखें खासियत

नई दिल्ली। लेनेवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने सोमवार को मोटो जी-7 और मोटोरोला वन नामक दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए। मोटो जी-7 की कीमत 16,999 रुपये और मोटोरोला वन की 13,999 रुपये है।MOTO G7 & MOTO one

कंपनी ने बताया कि दोनों फोन सोमवार से ही मोटो हब स्टोर, अधिकृत रिटेल आउटलेट और फ्लिकार्ट पर उपलब्ध होंगे। Motorola Oneफोन सफेद और सेरामिक ब्लैक (मिट्टी के रंग) में उपलब्ध हैं।

जी-7 फोन 6.2 इंच अल्ट्रा वाइड है और इसमें मैक्स विजन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हैं, जो यू-डिजाइन में है और इसका आयाम 19:9 के अनुपात में है। फोन में पी-2 आई जलरोधक कोटिंग है।

डिवाइस ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 632 चिप व 4जीबी रैम युक्त है और यह एंड्रायड पाई ओएस से चालित है।Motorola One इसमें 13एमपी डुअल कैमरा है और 3000एमएएच बैटरी है।

ज्योतिषी के कहने पर अजय देवगन की फिल्म “तानाजी द अनसंग वॉरियर” के शीर्षक फेरबदल

मोटोरोला वन 5.9 इंच का एचडी मैक्स विजन एलसीडी डिस्प्ले से लैस है और इसका आयाम 19:9 के अनुपात में है।

LIVE TV