मोटर व्हीकल अधिनियम के विरोध में जाम, लोगों को झेलनी पड़ रहीं परेशानियां

रिपोर्ट- संजय पुण्डीर

हरिद्वारः पूरे प्रदेश में आज मोटर व्हीकल अधिनियम को लेकर सभी ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर है हरिद्वार में इस हड़ताल का बड़ा असर देखने को मिला ट्रांसपोर्टरों की सभी यूनियनों ने इस अधिनियम के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही चक्का जाम भी कर दिया इनके द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को एक्ट में संशोधन करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया इस हड़ताल की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है।

केंद्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल अधिनियम में जुर्माने की रकम बढ़ाए जाने को लेकर आज पूरे प्रदेश भर में इसके खिलाफ सभी ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर रहे और उनके द्वारा चक्का जाम भी किया गया ट्रांसपोर्टरों के पदाधिकारियों का कहना है मोटर व्हीकल अधिनियम के खिलाफ आज हम हड़ताल पर हैं सभी ट्रांसपोर्टरों द्वारा कार बस और शहर भर में चलने वाले टेंपो को चलाया नहीं जा रहा है हमारा यह प्रदर्शन इसलिए है कि आजादी से पहले अंग्रेज जिस तरह से जुर्माना लगाते थे उसी तरह अब यह सरकार भी जुर्माना लगा रही है यह बहुत ही निंदनीय है हमारी सरकार से मांग है कि इस जुर्माने को खत्म किया जाए अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो पूरे भारतवर्ष में प्रदर्शन किया जाएगा

ट्रांसपोर्टरों के पदाधिकारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्टर पहले से ही नुकसान में चल रहे हैं आप इन पर 10 गुना जुर्माना लगा दिया जाएगा तो कहां से भरा जाएगा सरकार को जुर्माना नियम विरुद्ध लगाना चाहिए जुर्माना लगाना है तो हेलमेट के ऊपर लगाए क्योंकि वह सुरक्षा में महत्वपूर्ण है गाड़ियों पर इतना भारी भरकम जुर्माना क्यों लगाया जा रहा है ट्रांसपोर्टरों द्वारा सामान धुलाई का कार्य किया जाता है और उस पर थोड़ा सामान फालतू होने पर कितना जुर्माना लगा दिया जाता है जिससे ट्रांसपोर्टरों को काफी नुकसान हो रहा है इनका कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो उत्तराखंड में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और आगे पूरे भारत में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और चक्का जाम किया जाएगा और किसी भी गाड़ी को जाने नहीं दिया जाएगा ट्रांसपोर्ट ओ का कहना है कि सरकार का एक काला कानून है अगर सरकार ने इस पर विचार नहीं किया तो उनको मुंह की खानी पड़ेगी

ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल की वजह से आज हरिद्वार का जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया हड़ताल की वजह से लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ा स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हमें ऑफिस जाना था मगर अब तक नहीं पहुंच पाए हैं ना कोई टेंपो मिल पा रहा है ना ही विक्रम कई लोग तो आसपास के क्षेत्र से आए हैं मगर उनको भी आने जाने के लिए कोई भी साधन नहीं मिल पा रहा है लोगों का कहना है कि आने-जाने के लिए एकमात्र ऑटो का साधन है वह भी पूरी तरह से आज बंद है जिस वजह से हम काफी परेशानी हो रही है।

चालान की राशि बढ़ाने से नाराज टैक्सी संचालकों ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

मोटर व्हीकल अधिनियम को लेकर आज जिस तरह से पूरे प्रदेश में ट्रांसपोर्ट हड़ताल पर है इस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस अधिनियम में संशोधन किए जाने की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टर पीछे हटने को तैयार नहीं है उनका साफ तौर से कहना है कि अगर इस अधिनियम में सरकार द्वारा कोई संशोधन नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में ट्रांसपोर्टर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में उग्र आंदोलन और चक्का जाम करने को मजबूर हो जाएंगे अब देखना होगा ट्रांसपोर्टरों द्वारा इस अधिनियम के विरोध के बाद सरकार इसमें क्या संशोधन करती है ।

LIVE TV