मॉब लिंचिंग की घटना में जमीयत उलेमा हिन्द ने श्री राम को बताया मुसलमानो का आदर्श

REPORT- VIJAY KUMAR/MUZAFFARNAGAR

मुज़फ्फरनगर बागपत में जय श्री राम का नारा ना बोलने पर मौलाना से मारपीट के मामले ने जंहा तूल पकड़ लिया है। वंही पीड़ित मौलाना के पक्ष में आये मुस्लिमो के हिमायती संघटन जमीयत उलेमा हिन्द ने मौलाना ने भगवान श्री राम को अपना आदर्श बताते हुये पीड़ित मौलाना को आरोपियों  विरुद्ध कार्यवाही कराने व  न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुये प्रदेश सरकार से मांग की है.

उलेमा का बयान

दरअसल मामला बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र का है ।जहाँ मुज़फ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गाँव जौला निवासी मौलाना मुफ्ती इमलाख  सरधना के एक मस्जिद से पढ़ा कर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने मौलाना को रोका और उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाए जब मौलाना ने नारे नही लगाया तो मौलाना के साथ मारपीट की ।जिसके बाद मौलाना ने किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई ।

मौलाना ने पहले बुढाना पहुँचकर पुलिस को  मामला बताया लेकिन मामला बागपत का होने के कारण वापस बागपत भेज दिया गया ।जहां बागपत पुलिस ने मौलाना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।

सोमवार को घटना की सूचना लगते ही जमीयत उलेमा हिन्द का एक डेलिगेशन पीड़ित मौलाना के जौला गाँव स्थित घर पहुँचा ओर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी । वही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराने का आश्वाशन दिया ।

जमीयत उलेमा हिन्द के डेलिगेशन में आये जमीयत उलेमा हिन्द के प्रदेश सचिव मौलाना साजिद  ने कहा कि इस तरह की मारपीट और नारे ना लगाने पर उन्माद फैलाना गलत है हम व भारत के तमाम मुसलमान जय श्री राम को अपना आदर्श मानते है और उनका एहतराम करते है । लेकिन इस तरह असमाजिक तत्व माहौल खराब करने की साजिश रच रहे है ।

जमीयत उलेमा के प्रदेश सचिव शाहिद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन शरारती तत्वों ने यह काम किया है वह बहुत गलत किया है और अब से पहले जो उन्होंने यह काम किया है सड़क चलते आदमी पर हमला किया है और यह पहला हमला मौलाना पर किया है जो कि नमाज पढ़ने जा रहे थे और रही बात श्री राम जी के नारे लगाने की राम जी हमारे बड़े हैं और तमाम हिंदुस्तान का मुसलमान उन्हें अपने आदर्श मानता है इसलिए हम उनकी इज्जत और एहतराम करते हैं.

पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी भी घायल

लेकिन जो फिरका प्रस्त ताकते इस तरह की बात करते हैं हिंदू मुस्लिम भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं हम उसकी सख्त मुखालफत करते हैं और साथ-साथ प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, हम यही बताने के लिए आए हैं कि भाईचारा हमारा नहीं मिटना चाहिए जिन लोगों ने यह काम किया है.

उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और अगर हम अपने हिंदू भाइयों के खिलाफ कोई इस तरह की भावना दिल में रखे तो वह भावना हमारे अंदर नहीं होनी चाहिए बल्कि जो फिरका परस्त ताकतें हैं.

उनके खिलाफ यह कार्रवाई होनी चाहिए हम जिले के कप्तान से मिलकर इस पर कानूनी कार्रवाई कराएंगे अब तक एफआईआर हुई है अब तक की हुई कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं वे लोग आग लगाना चाह रहे हैं लेकिन हमारी जमीयत का काम आग लगाना नहीं है हम ऐसा नहीं होने देंगे हम भाईचारा मिटने नहीं देंगे।

 

LIVE TV