मॉडर्न ब्लड बैंक का डीएम और एसपी ने किया शुभारंभ, कम्पोनेंट ब्लड बैंक से मिलेंगी सुविधाएं

रिपोर्ट-सतीश कुमार/बाराबंकी

बाराबंकी जिले के जिलाधिकारी आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आस्था हॉस्पिटल द्वारा शुरू किए गए जिले के पहले निजी मॉडर्न ब्लड बैंक का फीता काटकर शुभारंभ किया.

जिले के आस्था हॉस्पिटल में शुरू हुए इस हाईटेक ब्लड बैंक से न सिर्फ लोगों को जरूरत पड़ने पर ब्लड उपलब्ध हो जाएगा बल्कि नेशनल हाइवे फैजाबाद लखनऊ पर हो रहे सड़क दुर्घटना में लोगो को समय रहते ब्लड भी मिल जाएगा.

blood bank

जिससे जिला हॉस्पिटल में चल रहे ब्लड बैंक को कही न कही जरूर मदद मिलेगी जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने बताया वैसे जिला हॉस्पिटल मर ब्लड बैंक चल रहा हैं.

लेकिन माडर्न ब्लड बैंक खुलसे से लोगो को सुविधाएं और भी मिलेंगी क्योंकि ब्लड लाइफ सेवर होता हैं और अगर समय रहते मरीज को मिल जाये तो उसकी जान बचाई जा सकती हैं.

बांदा में 9 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म की घटना, आरोपी गाँव छोड़कर फरार

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ वीरेन्द्र पटेल का कहना हैं उनका ये मॉडर्न कम्पोनेंट ब्लड बैंक हैं. जहां तमाम तरह की ब्लड से सम्बंधित जांचे और प्लेटसलेट्स मिल जाएगी.

उन्होंने कहा होल ब्लड कांसेप्ट खत्म हो रहा हैं और लगातार सड़क दुर्घटना और डेंगू होने पर भी ब्लड की आवश्यकता होती हैं जो जरूरत उनका ये माडर्न ब्लड बैंक पूरा करेगा.

LIVE TV