मैनपुरी में 13 वर्षीय किशोर की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या, परिजनों ने जताई दुष्कर्म की आशंका

रिपोर्ट-प्रवीण पाण्डेय/मैनपुरी

जनपद मैनपुरी के कोतवाली कुरावली क्षेत्र के ग्राम नानामऊ में लापता हुए एक 13 वर्षीय किशोर की संदीप  स्थिति  में पीटने के बाद उसके ही लोगों से गला घोटकर हत्या कर दी परिजनों का आरोप है के मृतक के साथ दुष्कर्म करने के बाद राज छुपाने के उद्देश्य गला घोटकर हत्या की गई है.

kishor की मौत

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विना पंचायत नामा के घटनास्थल से बॉडी को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया आक्रोशित ग्रामीणों के दबाव में आकर उन्हें दोबारा बॉडी को 3 घंटे बाद गांव वापस लाया गया.

 

इसके बाद सारी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद, शव को पुनः पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया घटना को लेकर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है आखिर क्यों की गई है किशोर की हत्या, हत्या के पीछे आखिर राज क्या है.

बीओ-1-पूरा मामला जनपद मैनपुरी के ग्राम नानामऊ का है इस गांव के रहने वाले अरुण कुमार मिश्रा का इकलौता पुत्र अर्पित उर्फ  गणेश मिश्रा  उम्र 13 वर्ष जो बिछवा थाना ग्राम जिरौली स्थित आर एस ग्लोबल एकेडमी मैं कक्षा आठ का छात्र था जो  रविवार को दोपहर 11:00 बजे के लगभग अचानक लापता हो गया था.

मृतक के पिता अरुण कुमार घर पर मौजूद नहीं थे वह अपनी पत्नी को लेकर अपने मामा के घर ग्राम गडेरी गए हुए थे सूचना मिलने पर वह जब 1:00 बजे वापस आए तो पुत्र की कई जगह तलाश की गई पर उसका कोई अता पता नहीं चला.

गांव से लगभग 500 मीटर दूर स्टेट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खंडहर बड़े कमरे में उसका शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई शव को देखने की देखने पर लगता था कि किशोर की संदिग्ध स्थिति में पहले तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई और उसके बाद में उसके ही पहने लोबर से गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी गई.

जिसकी सूचना रात्रि 7:00 बजे के लगभग स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बिना पंचायतनामा भरे ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और ग्रामीणों के दबाव में आकर पुलिस ने सबको द्वारा गांव लाकर सारी औपचारिकताएं पूरी, करने के बाद मृतक के शव को पुन पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने घटना की गंभीरता से जानकारी ली.

पुलिस ने इस संबंध में शक के आधार पर गांव के ही दो किशोरों को हिरासत में ले लिया है जिस से पूछताछ की जा रही है.

घटना के पीछे आखिर राज क्या है क्यों की गई है किशोर की हत्या यह गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है.

रविवार को पूरी दुनिया मदर्स डे मना रही थी तो वही एक मां अपने इकलौते पुत्र अर्पित उर्फ गणेश केशव को देखने बाद, अपनी लाल के शव को देख कर विलक बिलक रो  रही थे.

वैज्ञानिकों की इस अनोखी खोज से अब संभव है टूटी हड्डी को जोड़ना, जानें कैसे

लाचार माता और पिता एवं दो बहनों का तो रो रो कर बुरा हाल हो रहा था मां रो रो कर कह रही थी कि हाय क्या क्या किया आखिर क्यों मारा मेरे बेटे को वहीं पिता भी कहीं रोते तो कहीं बेहोश हो जाते उनका भी हाल बहुत बुरा था.

दो बहने इस तरह से रो रही थी कि मानो पूरे परिवार पर आसमान टूट पड़ा हो उनके घर का चिराग जो कल उनके बीच खेला था आज उनकी दुनिया उजाड़ कर चला गया।

LIVE TV