मैनपुरी पुलिस को मिली सफलता, पकड़े गए कबीर गैंग के 5 सदस्य
रिपोर्टर नफ़ीस अली
मैनपुरीः मैनपुरी जनपद में अपराध करने वाले कबीरा गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस एक बड़ी सफलता मिली है अगर के तहत पुलिस ने कबीरा गैंग के कुख्यात 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें सरगना कबीरा भी शामिल है उनकी गिरफ्त से दो तमंचा व कई कारतूस सहित लूट में लूट में शामिल एक सोने की जंजीर भी बरामद की है पकड़ी गई पहुंचो शातिर अपराधियों को जेल भेजा गया है।
कोतवाली थाना पुलिस मैनपुरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 8- 10 बदमाश शहर से 4 किलोमीटर दूर खरपुरी माइनर की पटरी पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं जिनके हाथ में नाजायज हथियार है मुखबिर की सूचना पर बताइए स्थान पर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए दबिश दी तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू शुरू दी पुलिस ने वीरता दिखाते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया अन्य 4 बदमाश मौका पाकर भाग जाने में सफल हो गए।
पुलिस द्वारा पूछे जाने पर बदमाशों ने बताया कि वह कबीरा गैंग के सदस्य है जिनका मुख्य उद्देश शहर में दहशत फैलाना और मोबाइल चैन स्केचिंग के अलावा वाहनों की चोरी करना उनका मुख्य पेशा है पकड़ी गई बदमाशों के गिरफ्त से एक फोर व्हीलर गाड़ी के अलावा दो देसी तमंचा कई कारतूस सहित एक सोने की चेन बरामद की है।
पकड़े गए गैंग के सरगना मैनपुरी कोतवाली के महमूद नगर निवासी कबीरा के साथ विक्रांत उर्फ भूरा निवासी क्लासिक बैंकट हॉल आगरा रोड हेमंत उर्फ उत्कर्ष निवासी लाल मठिया मोहल्ला कटरा आकाश और सलमान निवासी महमूद नगर थाना कोतवाली मैनपुरी केलावा सुलभ उर्फ सलमान यादव निवासी रुरिया खिरिया को गिरफ्तार कर लिया है।
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता की सिर कुचल कर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जबकि साहिल और पूरा निवासी महबूबनगर टॉफी कोरबा अब्दुल सलाम निवासी महमूद नगर यावर निवासी महबूबनगर जनपद मैनपुरी के अलावा सलीम पुत्र फिरोज निवासी वाटर बॉक्स खेरिया मोड थाना छता आगरा भाग जाने में सफल हो गए। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध 13 मुकदमें पहले से ही पंजीकृत हैं।