मैनपुरी के करहल में फैला डेंगू का कहर, और चार की हुई मौत

रिपोर्ट- नफीस अली/मैनपुरी

जनपद मैनपुरी , केगिहार कालोनी करहल में डेंगू बुखार से 4 की मौत से मचा कोहराम/डेंगू बुखार का कहर दिनों दिन पैर पसारता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते डेंगू और संक्रामक जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने में विभाग  नाकाम साबित  होता नजर आ रहा  है.

डेंगू से मौत

जनपद मैनपुरी में के कस्बा करहल स्थित गिहार कॉलोनी में डेंगू बुखार से पीड़ित लोगों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है एक के बाद एक यानी चार लोगों की डेंगू बुखार से मौत होने से कोहराम मच गया. शव को सड़क पर रख जाम लगाने की सूचना मिलते ही तमाम आला अधिकारी उप जिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझा-बुझाकर शांत कराया परिवारी जनों का कहना है कि पैसे की अभाव में लोग डेंगू बुखार से समुचित इलाज नहीं करा पा रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह टीकाकरण के नाम पर चुप्पी साधी है उप जिला अधिकारी रतन वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार एवं थाना प्रभारी सहित तमाम आला अधिकारी गिहार कॉलोनी पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण कर नगर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

लांच होने से पहले Motorola Razr फोल्डेबल फोन की तस्वीरें हुई लीक , जाने इसके खास फीचर्स…

तत्काल जलभराव वाले स्थानों पर सफाई कराने फागिंग मशीन से फागिंग कराने एवं स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं सही बात तो यही है इस बी जे पी  सरकार में मंत्री से लेकर जिले के आला अधिकारी तक मात्र कड़े निर्दशों को तो देते हुए नजर है पर धरातल पर कोई कार्य नजर नहीं आता कही पर भी डेंगू फ़ैलाने बाले मच्छर नाशक दबाइयो का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है जिससे निजात मिल सके

LIVE TV