मैनपाट कार्निवाल महोत्सव: मंत्री के दावे हुए फेल, स्थानीय कलाकारों को नहीं मिला मौका

छत्तीसगढ़: सरगुजा जिले के मैनपाट कार्निवाल महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मौका नहीं मिल सका। जिसके चलते वह दुखी नजर आए।

आपको बता दें कि मैनपाट महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया था। जिसमें स्थानीय कलाकारों की कार्यक्रम में उपस्थिति को लेकर तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया था। वही कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम की तैयारी एक सप्ताह से स्थानीय कलाकार के द्वारा की जा रही थी। साथ ही कई जगहो से स्थानीय कलाकार को बुलाने के लिए मैनेजमेंट ने 30 से 40 हजार रुपए तक खर्च भी किया था।

हालांकि जिला प्रशासन की अनदेखी की वजह से इन कलाकारों को समय देने के बाद भी मौका नही मिला जिससे वह नाराज हैं। इधर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि स्थानीय कलाकारों को प्रमुखता से मौका दिया जाना तय किया गया है। बहरहाल स्थानीय कलाकार और मंत्री के बयानों से विरोधाभास नजर आ रहा है, इसी बात से अन्दाजा लगाया जा सकता है कि कितने स्थानीय कलाकारों को इस मैनपाट महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दिखाने का मौका मिला होगा।

LIVE TV