यह सप्ताह तय करेगा सिटी का भविष्य : गार्डियोला

मैनचेस्टर सिटीमिडिल्सबॉरो। मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला का कहना है कि क्लब के लिए यह सप्ताह बेहद जरूरी है, क्योंकि इसी सप्ताह में दिए जाने वाले प्रदर्शन से सिटी क्लब का सत्र तय होगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार देर रात खेले गए मुकाबले में जीत हासिल करते हुए गार्डियोला की टीम ने एफए कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

रीवरसाइड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सिटी ने मिडिल्सब्रॉ क्लब को 2-0 से मात दी। इस मैच में सिटी क्लब के लिए दो गोल डेविड सिल्वा और सर्गियो एगुएरो ने किए।

मैच के बाद गार्डियोला ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय ब्रैक से पहले मोनाको और लीवरपूल के खिलाफ मुकाबला सिटी क्लब का सत्र तय करेगा।”

गार्डियोला ने कहा, “आप जो भी मुकाबला खेलते हैं, उसे आपको बेहतर तरीके से खेलना होता है और जीतना भी होता है। इससे आप प्रतिद्वंद्वियों को दर्शाते हैं कि आप यहां जीतने आए हैं।”

एफए कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 22 और 23 अप्रैल को होंगे। इसमें सिटी का मुकाबला 22 अप्रैल को वेस्ट ब्रोम क्लब से होगा।

इंग्लिश प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सूची में सिटी क्लब तीसरे स्थान पर है। 19 मार्च को उसका सामना लीग सूची में चौथे स्थान पर काबिज लीवरपूल से होगा।

LIVE TV