मैनकाइंड फार्मा ने एंटी हाइपरटेंसिव दवा ‘अजिलसारटन’ लांच किया

मैनकाइंड फार्मानई दिल्ली। दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने एंटी-हाइपरटेंसिव दवा जोलाहार्ट (अजिलसारटन) प्रति टैबलेट 7.50 रुपये की किफायती कीमत पर पेश की है।  कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वर्तमान में काफी आम विकारों में से एक- उच्च रक्तचाप को कम करने के उद्देश्य से जोलाहार्ट (अजिलसारटन) 51 फीसदी कम कीमत पर पेश की गई है, ताकि किफायती दाम पर विश्वस्तरीय गुणवत्ता को उपलब्ध कराया जा सके।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के शोध दर्शाते हैं कि भारत में उच्च रक्तचाप असमय होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है। अजिलसारटन एक नई पीढ़ी एंटी-हाइपरटेंसिव दवा है जो लगातार 24 घंटे रक्तचाप का प्रभावी नियंत्रण करता है। यह दवा डायबिटीज या किडनी की गंभीर बीमारी (सीकेडी) जैसी दशाओं से पीड़ित उच्च रक्तचाप मरीजों के लिए सुरक्षित साबित हुई है।

मैनकाइंड समूह के अध्यक्ष व संस्थापक आर.सी. जुनेजा ने बताया, “मैनकाइंड में हमारी कोशिश भारत में स्वास्थ्यसेवा संबंधित चुनौतियों का सामना करने के लिए नवीनतम नवोन्मेशी थेरेपी की पेशकश करने की है-यानी सस्ती कीमत पर विश्वस्तरीय गुणवत्ता की पेशकश करने की। इसी विचार के साथ हमने प्रति टैबलेट 7.50 रुपये की सबसे सस्ती कीमत पर नवीनतम एंटी-हाइपरटेंसिव दवा जोलाहार्ट (अजिलसारटन) को पेश करने का फैसला किया जो अन्य प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले 51 फीसदी कम है।”

उन्होंने बताया कि सस्ती कीमत पर दवाएं मुहैया कराने की प्रधानमंत्री जन औषधि योजना से प्रेरित होकर मैनकाइंड फार्मा ने ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण के साथ देश के स्वास्थ्यसेवा में संतुलन साधने के लिए लक्ष्य तय किए हैं।

LIVE TV