मैदान में खेलने गए बच्चों ने अनजाने में खा लिए रतनजोत के बीज, हालत ख़राब, अस्पताल में भर्ती !

रिपोर्ट – राजेश मालू

मध्यप्रदेश : मंदसौर जिले के लाऊखेड़ी गांव के 7 बच्चों ने खेल-खेल में रतनजोत के जहरीले बीज खा लिए | जिसके बाद बच्चों को पेट दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत हुई  |

परिजनों के द्वारा पूछने पर बच्चों ने क्रिकेट के खेल के बाद मैदान के आसपास लगे रतनजोत के पौधों से उनके बीज खाने की बात बताई | परिजन बच्चों की हालत बिगड़ती देख उन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय मंदसौर ले गए |

यहां बाल रोग चिकित्सक के द्वारा बच्चों का उपचार कर उन्हें भर्ती कराया गया | दरअसल, बच्चे रोजाना की तरह गांव के खुले मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे |

 

संदिग्ध अवस्था में मिला सड़ चुका मानव कंकाल !

 

जब बच्चों का क्रिकेट मैच खत्म हुआ तो वे मूंगफली की भांति दिख रहे रतनजोत के बीज खाने लग गए | बच्चो के घर पहुंचने पर उनका स्वास्थ अचानक बिगडा तो परिजनो को रतनजोत के बीज खाने की बात कही |

फिलहाल सभी बच्चों का उपचार मंदसौर जिला अस्पताल में जारी है | चिकित्सकों के मुताबिक बच्चों की हालत सामान्य है |

 

LIVE TV