मैच जीतकर ‘टीम विराट’ ने देश को दिया गणतंत्र दिवस का तोहफा, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त…

टीम इंडिया ने शनिवार को माउंट मॉनगनुई में दूसरा वन-डे जीतकर देशवासियों को गणतंत्र दिवस का तोहफा दिया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रन से मात देकर पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मैच सोमवार को माउंट मॉनगनुई में ही खेला जाएगा।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 324 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 41 ओवर में 234 रन पर ढेर हो गई। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने बिगाड़ी। उन्होंने मार्टिन गप्टिल (15) को चहल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद शमी ने केन विलियमसन (20) को क्लीन बोल्ड करके कीवी खेमे में खलबली मचा दी।

फिर युजवेंद्र चहल ने क्रीज पर जम चुके ओपनर कॉलिन मुनरो (31) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और कीवी टीम को तीसरा झटका दिया। जल्द ही केदार जाधव की गेंद पर धोनी ने बेहतरीन स्टंपिंग करके रॉस टेलर (22) को पवेलियन लौटाकर न्यूजीलैंड की मुसीबतें बढ़ा दीं।

इसके बाद कुलदीप यादव ने टॉम लैथम (34) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (3) को अपना शिकार बनाया और टीम इंडिया ने मैच पर शिकंजा कस लिया। कुलदीप ने जल्द ही हेनरी निकोल्स (28) और इश सोढ़ी को अपना शिकार बनाकर न्यूजीलैंड को मैच से बाहर कर दिया।
संगम नगरी में दिखा अनोखा नजारा, किन्नर साधुओं का भारी जमावड़ा बना आकर्षण का केंद्र
इससे पहले रोहित शर्मा और शिखर धवन की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने शनिवार को दूसरे वन-डे में न्यूजीलैंड के सामने 325 रन का लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 324 रन बनाए।

एमएस धोनी 48 और केदार जाधव 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने माउंट मॉनगनुई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

ओपनर्स शिखर धवन (66) और रोहित शर्मा (87) ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया।

दोनों ने कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 14वीं बार वन-डे क्रिकेट में शतकीय साझेदारी की।

 

LIVE TV