मैच के दौरान डेविड वार्नर हुए चोटिल, जानें क्यों इस भारतीय खिलाड़ी ने जताई खुशी

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के धुवांधार बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) चोटिल हो चुके हैं। जिसको लेकर भारत के विकेटकीपर व बल्लेबाज केएल राहुल (K. L. Rahul) ने एक बयान दिया है। केएल राहुल ने अपने बयान में अशंका जाते हुए कहा कि अपनी चोट के कारण वार्नर भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि बीते 29 नवंबर को वार्नर सिडनी में होने वाले दूसरे वन-डे मैच के दैरान उन्हें चोट लगी थी।

बता दें कि मैच के ऑस्ट्रेलिया टीम को वार्नर की चोट से बड़ी झटका लगा। वहीं वार्नर ग्रोइन (Groin) की चोट लगने के कारण लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। वार्नर की चोट पर केएल राहुल ने वार करते हुए कहा कि, “हमें नहीं पता कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। यह अच्छा होगा, अगर वह लंबे समय के लिए चोटिल रहें। वह उनके मुख्य बल्लेबाज हैं। किसी के लिए ऐसी दुआ करना अच्छा नहीं है, लेकिन टीम के लिए यह अच्छा होगा। अगर उनकी चोट लंबे समय तक रहती है तो यह हमारी टीम के लिए अच्छा रहेगा।”

यदि बात करें वार्नर के प्रदर्शन की तो उन्होंने अपने दोनों मैचों में काफी अच्छा खेला। वार्नर ने दोनों ही मैचों में अर्धशतक बनाया साथ ही कप्तान आरोन फिंच के साथ अच्छी साझेदारी निभाते हुए शतक बनाया। वार्नर के इस प्रदर्शन को देख भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल नहीं चाहते कि उनकी चोट सही हो जाए और उनकी मैच में दोबारा वापसी हो।

केएल राहुल को चैन तब मिला जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CBA) ने वार्नर के मैच ना खेलने की बात कही। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक वार्नर ना ही सिर्फ वन-डे बल्कि टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल सकेंगे। जानकारी के मुताबिक डी-आर्की शॉर्ट (D’Arcy Short ) टीम में वार्नर के सेथान की पूर्ती करेंगे।

LIVE TV