समोसा और चटनी से शुरू होकर मिक्‍स टेप तक चली ‘मेरी प्यारी बिंदु’

मेरी प्‍यारी बिंदुमुंबई। परिणीति चोपड़ा अैर आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म मेरी प्‍यारी बिंदु के मेकर्स ने दर्शकों से जुड़ने के लिए नया तरीका अपनाया। यह बॉलीवुड के इतिहास में पहली ऐसी फिल्म है, जिसके ट्रेलर किसी किताब के चैप्‍टर्स की तरह सामने आए। ये अनोखी फिल्‍म रही जिसके हर अगले भाग का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहा।

फिल्म के पहले ऑफिशियल ट्रेलर के बाद किसी को ऐसी उम्‍मीद नहीं थी कि फिल्म के मेकर्स लोगों को फिल्म से जोड़ने के लिए कुछ नया तरीका सामने लाएंगे। ऑफिशियल ट्रेलर के बाद मेकर्स ने ऐलान किया कि फिल्म के बाकी ट्रेलर 5 चैप्‍टर्स में रिलीज किए जाएंगे। जो अब पूरे हो चुके हैं। अब इस फिल्म का आखिरी चैप्टर देखने के लिए आपको थिएटर में देखना पड़ेगा।

पुराने गाने से शुरू होता हर चैप्‍टर और उसके नाम के साथ फिल्‍म के किरदारों की जिंदगी की कहानी से कुछ नया सामने आया। पहले चैप्‍टर से बचपन में समोसे और चटनी के साथ शुरू हुई सीधे-साधे अभि और चुलबुली बिंदु की कहानी आगे बढ़ती है। दूसरे चैप्‍टर में बचपन की मासूम दोस्‍ती को क्‍लास की शैतानियों में बदलते दिखाया गया। तीसरे चैप्‍टर से बिंदु के किरदार की चाहत और संगीत के प्रति उसके जुनून को और गहराई से बताया गया। चौथे चैप्‍टर में हर लवस्‍टोरी की तरह मां और गर्लफ्रेंड के बीच फंसे हीरो की कशमकश को दिखाया गया।

आखिरकार, पांचवे चैप्‍टर से इस सिलसिले का अंत होता है। जहां से ऑफिशियल ट्रेलर खत्‍म होता हैं वहीं से शुरू होता पांचवा चैप्‍टर जो प्‍यार को भूलने के तरीके को ढूंढता हुआ पुराने गाने के मिक्स टेप की कहानी बताता है। आखिरी भाग में अभि बताता है कि किस तरह बिंदु अपने हर काम को अधूरा छोड़ देती थी। उसी तरह दोनों का प्‍यार भी अधूरा छूट जाता है। इन पांच चैप्‍टर के साथ ही अगले ट्रेलर का इंतजार भी खत्‍म होता है। अगला चैप्‍टर आपको सिनेमाघर में ही फिल्‍म की पूरी कहानी से रूबरू कराएगा।

LIVE TV