मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन युवकों ने अचानक से एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक को गहरी चोटें आई हैं। पीडि़त युवक जब अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उल्टा उसे ही थाने में बिठाए रखा। इसके बाद गुस्साए दर्जनों कारीगर पुलिस मुख्यालय पहुंच गए और एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं इसके बाद कप्तान ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया
मेरठ में हुआ हमला
लिसाड़ीगेट क्षेत्र के ईदगाह कॉलोनी निवासी रियाजुद्दीन पुत्र असालत ने बताया कि उसका भांजा शाहिद पुत्र अहमद निवासी खजूर का पेड़ अब्दुल्ला पुत्र हाजी सईद निवासी कैंची मार्केट गुदरी बाजार के पास कैंची का काम करता था। वहां से काम छोडऩे के बाद सईद शाहिद से रंजिश रखने लगा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह शाहिद कैंची मार्केट में इस्लाम के कारखाने के बाहर खड़ा था, तभी वहां पर अब्दुल्ला अपने साथी रिहान पुत्र हाजी महमूद व दो अज्ञात के साथ आया और गाली गलौज करने लगा।
विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। रियाजुद्दीन एसएसपी कार्यालय पहुंचा और बताया कि शाहिद जब कोतवाली में तहरीर लेकर गया तो पुलिसकर्मियों ने उसे वहीं बिठा लिया। ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई की मांग की गई है। इस दौरान इब्राहीम, पिंटू, जावेद, नासिर, मुन्नन, गुलजार, छुट्टन आदि कारीगर भी साथ रहे।
प्रस्तुति – अक्षय कुमार