मेनका गांधी ने लिखा ओबामा को पत्र, कहा- सांड़ों की दौड़ में न जाएं

मेनका गांधी दिल्ली केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से स्पेन में होने वाली सांड़ों की रेस में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया है। इस बाबत मेनका ने 26 जून को अमरीकी राष्ट्रपति को एक पत्र भी लिखा है। बता दें हर साल स्पेन के पंपलोना में सैन फरमिन महोत्सव होता है, जिसमें सांड़ों की रेस का आयोजन किया जाता है।

मेनका गांधी ने इसे बताया पुरातन प्रथा

तय कार्यक्रम के अुनसार यूएस राष्ट्रपति इस माह के अंत में मैड्रिड की यात्रा पर जाने वाले हैं और वे हर साल होने वाली सांड़ों की दौड़ में भाग लेंगे। समारोह में शामिल न होने के बारें में दलील देते केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रेस में शामिल होने वाले सांड़ों को फिसलने, खुद या वहां मौजूद दर्शकों को घायल करने के लिए आतंकित किया जा रहा है। उन्होंने कहा रेस के दौरान कई सांड़ घायल होकर मर भी जाते हैं।

मेनका ने इसे पुरातन प्रथा करार देते हुए ओबामा को लिखा कि आपके द्वारा जानवरों के प्रति प्रेमभाव बरतने का पक्ष लेने से दुनिया भर में एक अच्छा संदेश जाएगा। जानवरों के प्रति क्रूरता के खिलाफ भी इसका प्रभाव दिखेगा। ऐसे में आपको इस समारोह भाग न लेकर दुनिया के सामने एक अच्छा संदेश देना चाहिए। गौर हो गैरसरकारी संस्था पेटा ने कल केंद्रीय मंत्री का पत्र सार्वजनिक किया था।

LIVE TV