मेनका गाँधी की वोटरों को दो टूक, “वोट के बदले ही मिलेगा विकास”

सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने रविवार को फिर मतदाताओं को चेताया है। इसौली विधानसभा क्षेत्र के रसूलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिसका जितना वोट, उसका उतना विकास।

मेनका गाँधी

कहा कि कार्य कराने के लिए मैने एक मापदंड बनाया है। इसमें चार श्रेणी ए, बी, सी व डी बनाई है। 80 फीसदी से जहां ज्यादा वोट मिलेंगे वे ए श्रेणी में होंगे। इसी तरह 60 फीसदी वाले बी, 50 फीसदी वाले सी व 50 से कम वाले डी श्रेणी में होंगे।

ए श्रेणी वालों का पहले कार्य होगा। इसके बाद बी, सी व डी श्रेणी के कार्य कराए जाएंगे। चुनाव बाद इसी आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत करने को कहा।
झारखंड के गिरिडीह में सीआरपीएफ की नक्सलियों से मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी लोगों को देना को कहा। बताया कि लोग मुझसे सीधे बात कर सकते हैं। आपको बता दें कि अभी तीन दिन पहले मेनका गांधी के विवादित बयान का एक वीडियो वायरल हुआ था।

LIVE TV