पंजाब के नवदीप बने NEET के टॉपर, मिले 99.9 फीसदी अंक

मेडिकल एंट्रेंस एग्जामनई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने संयुक्‍त मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET) के नतीजे जारी कर दिए है। नतीजे घोषित होते ही 11 लाख 35 हजार 104 उम्मीदवारों का इंतजार ख़त्म हुआ। यह आंकड़ा पिछली बार शामिल हुए छात्रों से 41.5 गुना ज्‍यादा है। छात्र अपना रिजल्ट केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है।

NEET 2017

ख़बरों के मुताबिक परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर पंजाब के नवदीप सिंह रहे। नवदीप ने ऑ‌ल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। नवदीप के 697 मार्क्स आए और इस तरह उन्होंने 99.9 फीसदी अंक हासिल किए।

दूसरे और तीसरे पायदान पर मध्य प्रदेश के अर्चित गुप्ता (695 मार्क्स) व मनीष मलचंदानी (695) रहे। चौथा पायदान पर कर्नाटक के संकीत सदनंदा (692) और पांचवे पर महाराष्ट्र के डोगरा अभिषेक वीरेंद्र (691) रहे। इसके अलावा वंशिका अरोड़ा दिल्ली-एनसीआर रीजन की टॉपर रहीं। उन्होंने ऑल इंडिया रैंकिंग में 20वां स्थान प्राप्त किया है।

क्या होता है नीट एग्जाम?

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट या NEET-UG एक एंट्रेंस एग्जाम है जो एमबीबीएस/बीडीएस जैसे ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स या एमडी/एमएस जैसे पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कराया जाता है।

इस एग्जाम के जरिए ही छात्रों को सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। इस परीक्षा का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) कराता है।

इससे पहले ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) और एमबीबीएस का अलग से एग्जाम कराया जाता था। हालांकि 2013 में सभी मेडिकल टेस्ट को NEET-UG के अंतर्गत लाया गया था।

रिजल्‍ट देखने के लिए ये करें-

  • NEET 2017 Result के लिए cbseresults.nic.in पर लॉग इन करें।
  • NEET 2017 Result लिंक पर क्लिक करें।
  • नई विंडो में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें।
  • सब्मिट पर क्लिक करें। स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
LIVE TV