दमिश्क दोहरे बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 74

मृतकों की संख्यादमिश्क। दमिश्क में एक शिया धर्मस्थल के पास शनिवार को हुए दोहरे बम विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। ब्रिटिश युद्ध पर्यवेक्षक ने यह जानकारी दी है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि शनिवार को हुए बम विस्फोट में 54 सीरियाई नागरिकों और इराकी तीर्थयात्रियों के साथ ही सीरियाई सुरक्षा बल के 20 जवानों की मौत हो गई।

ऐतिहासिक बाब-अल-सगीर कब्रगाह इलाके में पहला विस्फोट पार्किंग स्थल में किया गया, जहां नौ बसें खड़ी थीं। इसके कुछ ही देर बाद एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया।

पर्यवेक्षक ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि गायलों में कई की हालत गंभीर है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इस हमले की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

LIVE TV