मृणालिनी ने इस 50 लाख के सवाल पर छोड़ा KBC, क्या आपको पता है इसका जवाब

टी.वी के सबसे लोकप्रिय शो केबीसी में मृणालिनी दुबे ने शानदार खेल दिखाया, वहीं मृणालिनी ने खेल से 25 लाख रूपये की धनी राशी जीती। हालांकि मृणालिनी और अच्छा खेल सकती थी। पर खेल के दौरान जब मृणालिनी से 50 लाख रूपये के लिए सवाल पूछा गया, जिसका जवाब मृणालिनी को नहीं पता था। वहीं मृणालिनी ने बिना कोई रिस्क लिए शो को छोड़ने का फैसला लिया।

मृणालिनी इस सीजन की पहली महिला है, जिसने 25 लाख की धनी राशी जीती है। मृणैलिनी से 50 लाख का सवाल था कि ओलंपिक खेलों में किस महिला खिलाड़ी द्धारा सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकॉर्ड है? वहीं इसके ऑप्शन थे, A- ब्रिगिट फिशर B- लौरिसा लैतिनीना C- जेनी थॉम्पसन D- पोलनीएस्ताकोवा। जिसका जवाब मृणालिनी को नहीं पाता था, और उन्होंने गेम को क्विट कर दिया।

LIVE TV