भारत पर आग उगलने वाले ड्रैगन की टूटी कमर, सुपर पॉवर ने दिया ऐसा झटका कि फिर कभी नहीं कर पाएगा…

मूडीज इनवेस्टर्स सर्विससिंगापुर। मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने बुधवार को चीन की क्रेडिट रेटिंग घटाकर एए3 से ए1 कर दी है और इसका कारण देश पर बढ़ते कर्ज को बताया है। अमेरिकी एजेंसी द्वारा पिछले पांच सालों में पहली बार चीन की रेटिंग में कटौती की गई है। मूडीज ने यहां एक बयान में कहा, “मूडीज को उम्मीद है कि आने वाले सालों में अर्थव्यवस्था के व्यापक लाभ में और वृद्धि होगी। योजनाबद्ध सुधार कार्यक्रम के धीमा होने की संभावना है, लेकिन यह रुकेगा नहीं। वहीं, निवेश हेतु लिए जानेवाले कर्ज में वृद्धि होगी।”

अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने इसके अलावा चीन के प्रति अपने दृष्टिकोण को स्थिर से नकारात्मक में बदला है और इसका कारण संतुलित जोखिम को बताया है।

बयान में कहा गया है कि यह डाउनग्रेड चीन की वित्तीय ताकत में गिरावट के मद्देनजर किया गया है, ‘जो आनेवाले सालों में कुछ हद तक घट जाएगी, क्योंकि अर्थव्यस्था पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है, जिससे विकास दर में कमी की संभावना है।’

चीन की अर्थव्यवस्था साल 2016 में 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जबकि इसके पिछले साल यह 6.9 प्रतिशत थी।

साल 2016 में चीनी सरकार का बजट घाटा जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का करीब तीन फीसदी था। मूडीज को उम्मीद है कि साल 2018 तक सरकार का कर्ज जीडीपी के 40 फीसदी तक और दशक के अंत तक जीडीपी के 45 फीसदी तक पहुंच जाएगा।

LIVE TV