मुज़फ्फरनगर में ओवरलोड वाहनों पर चला पुलिस का डंडा, 10 गाड़ियों का किया गया चालान

REPORT- VIJAY MUNDEY/MUZAFFARNGAR

मुज़फ्फरनगर में ओवरलोड वाहनों के कारण लगातार हो रहे सड़क हादसों व मिट्टी खनन की शिकायत पर आज ओवरलोडिंग पर छापेमारी अभियान चलाया गया ।जिसमें 10 गाड़ियों का चालान किया गया है और कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया है ।

एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने जांच की मिट्टी का खनन तो कहीं नहीं मिला. मैं लेकिन जब जांच की गई तो हाईवे पर हमें गाड़ियां खड़ी हुई मिली जिन को देखने के बाद पता लगा कि यह ओवरलोड की है.

वाहनों का चालान

उनमें बालू और मिट्टी जो सहारनपुर से आ रही थी वह उनमें भरा हुआ था उसके बाद टीम बुलाकर टोल पर नाकेबंदी की गई और गाड़ियों को रुकवाया गया. हमने लगभग 10 गाड़ियां यहां पर पकड़ी हुई है और एआरटीओ को बुलाकर इन का चालान कराया गया आज 8 से 10 गाड़ियों का चालान हुआ है और ओवरलोडिंग इसमें काफी भारी मात्रा में है.

जो ड्राइवर हमने पकड़े हैं उनको थाने भिजवा दिया गया है चालान सभी गाड़ियों का होना है जो थाने पर हैं और जो ड्राइवर भाग गए हैं उनकी गाड़ी यहां पर खड़ी है. सभी गाड़ियों का चालान यहीं पर किया जाएगा और जो ड्राइवर भाग गए थे.

बीएसपी सांसद पर धोखाधड़ी की एफआईआर, नामांकन के दौरान शपथ पत्र में तथ्य मिले झूठे

उनको पकड़ कर थाने भिजवा रहे हैं यह लगातार अभियान के रूप में चलता रहेगा हमारी जानकारी में नहीं था कि इस तरह से ओवरलोड इतनी भारी मात्रा में चल रहा है.

यहां पर अब यह अभियान दिन-प्रतिदिन चलेगा किसी भी तरह से ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी संयुक्त टीम बनाकर नियमित रूप से जांच की जाएगी।

LIVE TV