मुलायम सिंह यादव : “पाकिस्तान नहीं चीन है हमारा नंबर 1 दुश्मन”, सरकार बताए अपनी तैयारियां

मुलायम सिंह यादवलखनऊ। संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. डोकलाम क्षेत्र को लेकर भारत और चीन के बीच चल रही तना-तनी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा कि “भारत का सबसे बड़ा दुश्मन चीन है, पाकिस्तान नहीं, चीन भूटान पर कब्जा कर रहा है”. मुलायम सिंह ने कहा कि हम चीन के मामले में हमेशा बोले हैं, चीन भारत पर हमले की तैयारी कर चुका है. हमारे विरोध के बावजूद भी तिब्बत को चीन को दिया गया था, चीन अगर हम पर हमला करेगा तो तिब्बत के जरिये ही करेगा”.

मायावती का सियासी दांव है ये इस्‍तीफा, जानिए इसकी हैरान करने वाली वजह

चीन के मामले पर बात करते हुए उन्होंने सरकार से चीन को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में पूछा. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि चीन भारत पर हमले की तैयारी कर रहा है, तिब्बत में अपनी सेना की तैनाती कर रहा है. ऐसे में भारत की थल सेना, वायु सेना और नेवी की क्या तैयारियां है. भारत के रक्षामंत्री रह चुके हैं ऐसे में उनका यह बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

यूपी में तेज धूप, गर्मी और उमस से लोग बेहाल

मुलायम सिंह ने कहा कि हमें तिब्बत की आजादी की मांग उठानी चाहिए, पूरा देश दलाई लामा के साथ है. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर भी साथ आकर घेरने की कोशिश कर रहे हैं. भूटान की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. सरकार को बोलना चाहिए कि हमारी इस पर क्या तैयारी है.

LIVE TV