मुलायम बोले- जो लोग उछल रहे हैं वो एक लाठी नहीं झेल पाएंगे, अभी मैं कमजोर नहीं हुआ

मुलायम सिंह लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में टकराव से   बेहद दुखी हूं। उन्होंने कहा कि इस पार्टी को बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। इंमरजेंसी के वक्त जेल में भी रहा। लाठियां भी खाईं हैं। जो उछल रहे एक लाठी झेल नहीं पाएंगे।

मुलायम ने आगे कहा कि लोग ज्यादा बढ़-चढ़कर बातें बनाने रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी को कमजोर करना चाहतें हैं कुछ लोग। मुलायम ने आगे कहा कि मैं अभी कमजोर नहीं हुआ हूं। जो बढ़ा सोचते वो आगे नहीं बढ़ सकते। इसलिए नारेबाजी न करके जनता के लिए काम करो। मुलायम ने आगे कहा कि यूवाओं को सबसे ज्यादा टिकट हमने दिया है।

मुलायम ने पुत्र अखिलेश को डांटते हुए कहा कि मैं 13 साल की उम्र में जेल गया, पद मिलते ही आपका दिमाग खराब हुआ। शिवपाल यादव आम जनता के नेता हैं। लोगों के बीच उठते, बैठते हैं। आगे सपा अध्यक्ष ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आलोचना नहीं झेल सकते तो नेता नहीं बन सकते। उन्होंने कहा कि ंमैं अपने जीवन में कभी नहींं झुका, प्रधानमंत्री बन सकता था लेकिन समझौता करता बर्दाशत नहीं था। यहां मुलायम ने मुख्तार अंसारी का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि अंसारी का सम्मानित परिवार। मुलायम ने अखिलेश को फटकार लगाते हुए कहा कि अमर सिंह मेरा भाई है। तुम उसे गाली देते हो, उसने मेरी बहुत मदद की।

LIVE TV