मुर्गे की बांग से ख़राब हो जाती थी नींद, पड़ोसी महिला पहुंची थाने दर्ज करवा दी रिपोर्ट !

पुणे:  मुर्गे पर भी कभी केस दर्ज हो सकता है . सुनने में ही अजीब लगता है पर ऐसा हुआ है .महाराष्ट्र के पुणे जिले में मुर्गे की बांग एक महिला को इस कदर नागवार गुजरी कि वह मुर्गे और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंच गई.

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यहां सोमवार पेठ इलाके में रहने वाली महिला ने शुक्रवार को समर्थ थाने में शिकायत देकर कहा है कि उसके घर के सामने वाले घर में रोजा सुबह मुर्गा बांग देता है, जिससे उनकी नींद में खलल पड़ता है.

अधिकारी ने बताया, ‘हमें महिला की शिकायत मिली है. जब हमने जांच की तो पता चला कि वह उस घर में नहीं रहती है. यह घर उसकी बहन का है.

वह अपनी बहन के घर कुछ दिनों के लिए आई थी और शिकायत देने के बाद वहां से चली गई.’ उन्होंने बताया कि इस बाबत अबतक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

इससे पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक अनोखा मामला देखने को मिला था. यहां एक मुर्गे के खिलाफ एक महिला शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंच गई थी.

पुलिस ने भी मुर्गे और उसके मालिकों को तलब कर लिया था. मुर्गे को थाने में लेकर पहुंची मालकिन ने हाथ जोड़कर पुलिस से अपील की थी कि उसके मुर्गे के साथ कुछ ना किया जाए, बेशक उन्हें जेल में डाल दिया जाए. पूनम नाम की महिला पुलिस थाने में शिकायत लेकर पहुंची थी कि उसकी बेटी को एक मुर्गे ने चोंच मार दी.

 

विदेशों में नौकरी देने का झांसा देकर 150 लोगों से की लाखों की ठगी !

 

मुर्गे को पूनम के पड़ोस में रहने वाला एक परिवार पाल रहा था. शिवपुरी शहर में मोतीबाबा मंदिर के पास रहने वालीं पूनम कुशवाह की शिकायत थी की मुर्गे ने उसकी बेटी पर हमला कर दिया और उसे चोंच मार दी.

इसके बाद पुलिस ने मुर्गे के साथ उसके मालिक को थाने बुलवाया. थाने में सजा की बात सुनकर मुर्गे की मालकिन लक्ष्मी जोर-जोर से रोने लगी थी.

वह पुलिस से गुहार लगाने लगी थी कि उसके मुर्गे के साथ कुछ न किया जाए, बेशक उसे जेल में डाल दिया जाए. लक्ष्मी ने बताया कि जब यह छोटा-सा था, तब वह पांच रुपए में खरीद कर लाई थी और तभी से उसे पाल रही है. लक्ष्मी के पति पप्पू जाटव ने कहा था कि उनकी कोई औलाद नहीं है. उनकी पत्नी ने मुर्गे को बच्चे की तरह पाला है.

 

LIVE TV