मुर्ख साबित हो गयी पाकिस्तानी मीडिया ! मोदी के भाषण को कहीं से कहीं जोड़ दिया …

पाकिस्तान का एक टीवी चैनल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को भी नहीं समझ सका. टीवी चैनल का वीडियो सामने आया है जहां पर एंकर मोदी के भाषण का गलत मतलब निकालते देखा जा सकता है.

असल में मोदी ने भाषण में अभिनंदन शब्द का इस्तेमाल किया था, लेकिन पाक एंकर ने इसे विंग कमांडर अभिनंदन समझ लिया.

वीडियो में पाकिस्तानी एंकर कहता है- ”जीत के बाद भी अभिनंदन को नहीं भूले हैं. पाकिस्तानी फोर्सेज के हाथों गिरफ्तार पायलट को हीरो के तौर पर पेश किया जा रहा है.”

लेकिन असल में मोदी ने उस भाषण में विंग कमांडर का जिक्र किया ही नहीं था. मोदी ने संसद के सेंट्रल हॉल में शनिवार को नए सासंदों को संबोधित किया था.

 

सुपरस्टार अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का हुआ निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर !

 

मोदी ने अभिनंदन का इस्तेमाल बधाई देने के अर्थ में किया था. पाकिस्तानी मीडिया की इस गलती पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी मजे लिए हैं.

कई लोगों ने लिखा कि भारतीय मामलों के लिए चैनल को नए व्यक्ति की नियुक्ति करनी चाहिए. एक यूजर ने अभिनंदन का गलत मतलब समझे जाने पर कहा कि तो जरूर वे लोग आशा और आकांक्षा के बारे में जानने के लिए गूगल कर रहे होंगे.

एक यूजर ने जवाब दिया कि हिन्दी के शब्द अभिनंदन का मतलब स्वागत, बधाई, मुबारकबाद होता है.

 

LIVE TV