मुरादाबाद में हुई पासिंग आउट परेड, पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 252 सब इंस्पेक्टर
रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद
यूपी पुलिस के बेड़े में आज 252 सब इंस्पेक्टर आज और शामिल हो गए। जी हां शहर के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में एक साल की ट्रेनिंग के बाद आज 254 सब इसंपेक्टर पास आउट हुए।
उन्हें सलामी पीटीसी के आई जी एल. वी. एंटोनी देव कुमार ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली।
उन्होंने सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देने के साथ कानून-व्यवस्था के लिए अपना सम्पूर्ण योगदान की अपील भी की।
पासिंग आउट परेड में बारिश के दौरान बड़ी संख्या में परेड में शामिल होने वाले सब इंस्पेक्टर्स के परिजन भी मौजूद रहे।
सिविल लाइन स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में एक साल पहले 259 सब इंस्पेक्टर्स की ट्रेनिंग शुरू हुई।
इसमें उन्हें इनडोर के साथ-साथ आउट डोर की भी ट्रेनिंग दी गयी। इस एक साल में इन्हें मौजूदा दौर की चुनौतियां और भविष्य में साइबर क्राइम को देखकर ट्रेंड किया गया है।
मुरादाबाद की बहनों ने भेजी,एक राखी सैनिकों के नाम
इनमें से 254 आज पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। बारिश के बावजूद भी परेड में शामिल सब इंस्पेक्टरों का जोश देखते ही बन रहा था। कदम से कदम मिलाकर माहौल बनाया। परिजन भी इस दौरान बड़े खुश नजर आये।
आई जी एल वी एंटोनी देव कुमार ने बताया कि इन सभी को उनके चयनित जनपदों में रवाना कर दिया जाएगा।