मुरादाबाद की बहनों ने भेजी,एक राखी सैनिकों के नाम

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद

भाई बहन के प्यार के पर्व रक्षा बंधन पर देश की सीमा की सुरक्षा करने वाले सैनिक भाइयों की कलाई सुनी ना रहे । इसको लेकर मुरादाबाद के एक स्कूल की छात्राओ ने सैनिक भाइयों के लिये 18 फ़ीट की एक खास राखी तैयार की है।

सैनिकों के नाम राखी

राखी की अगर विशेषता की बात की जाए तो बहनों के प्यार से बनी इस राखी को छात्राओं ने वेस्ट मैटीरियल का प्रयोग किया है ।

राखी को तैयार करने वाली छात्राओं का कहना है कि हम हर रक्षा बंधन पर्व पर घर पर अपने भाइयों की कलाई पर राखी तो बांधते ही है। लेकिन जो सैनिक देश की सीमाओ पर सदैव तत्पर रहकर दुश्मनो से हमारे देश की सुरक्षा करते है । बह भी हमारे सैनिक भाई है।

लखनऊ के आशियाना में मिली संदिग्ध परिस्तिथियों में मिली दंपति की लाश

रक्षा बंधन त्यौहार पर उनकी कलाई सुनी ना रहे और बह अपनी बाहनो को मिस न करे इसको ध्यान में रखते हुये उन्होंने यह राखी बनाई है इस राखी को तैयार करने में उनको 20 दिन लगे है। अब बह डाक के माध्यम से इस राखी को बह अपने सैनिक भाइयों को पास भेजेंगे ।

बही कॉलेज की प्रधानाचार्या अर्चना साहू का कहना है कि कॉलेज की छात्राएं हर साल सैनिकों के लिये राखी और ग्रीटिंग अपने हाथों से बनाकर भेजती है ।

इस साल छात्राओं ने 18 फ़ीट की राखी तैयार की है । जिसको अब सैनिकों के लिये भेजा जायेगा ।

LIVE TV