मुरादाबाद में पीतल फैक्ट्री में मजदूर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद
मुरादाबाद में पीतल निर्यात फैक्ट्री डीजाइनको में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद फैक्ट्री और उसके बाहर जमकर बवाल हुआ। फैक्ट्री के अन्य मजदूरों और मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
गुस्साए लोगों ने फैक्ट्री के गेट को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। मौके पर पहुचे भारी पुलिस फोर्स ने हालात पर काबू पाया। मृतक मजदूर के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है।
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में डीजाईनको नाम से पीतल की निर्यात फैक्ट्री है। जिसमे काम करने के दौरान त्रिपाल नाम के मजदूर की मौत हो गई। त्रिपाल की मौत के बाद रात आये उसके परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर हंगामा किया।
असल में फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक त्रिपाल की लाश को फैक्ट्री के अंदर रखा था। परिजन फैक्ट्री के अंदर जाना चाहते थे। लेकिन उन्हें घुसने नहीं दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने फैक्ट्री के अन्य मजदूरों के साथ वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। फैक्ट्री के गेट को तोड़ने की कोशिश की गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री के गार्डो ने पुलिस के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की।
बसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, प्रयागराज पहुंचे 50 लाख से अधिक श्रद्धालु
हंगामे के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुच गया। जिसके बाद किसी तरह हालात पर काबू पाया जा सका। हंगामे के मारपीट के दौरान कुछ लोग घायल भी हो गए। वहीं पुलिस ने मृतक त्रिपाल की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।