
रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद
योगी सरकार में भले ही बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए लगातार एनकाउंटर हो रहे हों लेकिन बदमाश भी पुलिस को चैलेंज देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।ताजा मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा हाईवे का है.
जहां आज दिनदहाड़े एक सीमेंट व्यापारी से चार लाख 80 हजार रुपये की लूट करके बदमाश फरार हो गए। वारदात के बाद जब पुलिस को घटना का पता चला तो पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने तुरंत ही सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन बदमाशो को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी।पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोमवार को उस वक़्त ठाकुरद्वारा हाइवे पर हड़कंप मच गया जब मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र स्थित मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने सीमेंट व्यापारी से हथियारों के बल पर 4 लाख 80 हजार की नगदी लूट ली। दिनदहाड़े हाईवे पर हुई इस लाइट की वारदात से हड़कंप मच गया।डिलारी थाना क्षेत्र के काकड़खेड़ा मे रहने वाले सीमेंट व्यापारी वली मोहम्मद की नाखूनखा गांव स्थित सीमेंट की दुकान हैं।व्यापारी दुकान को बंद कर सुल्तानपुर स्थित बैंक में रुपए जमा करने के लिए जा रहे था।
तभी मौका देख बाइक सवार 2 बदमाशों ने हथियारों के बल पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी से मामले की जानकारी की।दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से पुलिस में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का अमला सड़कों पर आ गया और बदमाशो की धर पकड़ को चेकिंग शुरू कर दी गई।
‘कसौटी जिन्दगी की 2’ में आया दिलचस्प मोड़, अब होगी प्यार में जंग……
लाख कोशिश के बाद भी पुलिस को बदमाशो का कोई सुराग नही मिल पाया है।वही पीड़ित ने बताया कि वो हमेशा की तरह बैंक में पैसे जमा करने के लिए ले जा रहा था तभी बाइक सवार दो लोगो ने पीड़ित को आवाज लगाई और वली मोहमद ने जैसे ही गाड़ी रोकी तो उन्होंने ने तुरंत तमंचा दिखा कर पैसों को लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
वही सीओ ठाकुरद्वारा ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर ले ली गई है और मुकदमा भी पंजीकृत हो गया है।जल्द से जल्द सभी बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।