मुरादाबाद में एक बच्ची की मौत, बाद में आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट…

मुरादाबाद।  जिले में एक छोटी संदिग्ध बच्ची की मौत हो गई बुधवार सुबह ही सैंपल अस्पताल में जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट आने से पहले ही बच्ची से दम तोड़ दिया। बच्ची को सांस लेने की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। विभाग ने बच्ची के घर पर होम क्वारंटीन का नोटिस चिपका रखा है।

मुरादाबाद में एक बच्ची की मौत, बाद में आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट...

कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बुधवार को छिपे हुए 21 जमातियों और उनके सपंर्क में आने वाले 30 लोगों को भी पकड़ा है। सभी को एमआईटी में क्वारंटीन किया गया है। इसके साथ ही एमआईटी में क्वारंटीन लोगों की संख्या बढ़कर 80 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एमआईटी से 23 जमातियों के सैंपल भी भेजे हैं।

भगतपुर निवासी सात साल की बच्ची को टीएमयू में भर्ती किया गया था। बच्ची को सांस लेने में तकलीफ थी और बुखार भी था। बच्ची का पिता ट्रक चालक है। परिवार किसी कोरोना पाजिटिव के संपर्क में नहीं है। लेकिन सांस लेने में परेशानी होने के चलते मंगलवार को बच्ची का सैंपल लिया गया। मुरादाबाद जिले में अब तक का यह सबसे कम उम्र का सैंपल लिया गया था।

भारत में होगी कोरोना जीनोम की जांच, कैसे आया, कैसे फैला सभी मुद्दों पर कवायद तेज…

बाद में डॉक्टर ने बताया कि बच्ची का निमोनिया बिगड़ गया था। बच्ची की मौत से गांव में दहशत का मौहाल है। घर से किसी को भी कही भी आने जाने की इजाजत नहीं है।

LIVE TV