मुरादाबाद: घर जाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग, युवक की मौत के बाद जागे अधिकारी
मुरादाबाद शहर को मझौला क्षेत्र के लाइन पार को जोड़ने वाले इकलौते पुल को आम लोगो के लिए बंद करने के बाद से अब जानलेवा मंजर सामने आ रहे है। यहां लोग अपने घरों को जाने के लिए ट्रेनों के नीचे से निकल कर जाने को मजबूर है। जिसके कारण आज एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुका है।
दरअसल पिछले कई दिनों से रेलवे ने मुरादाबाद के लाइन पार इलाके को जोड़ने वाले इकलौते कपूर कंपनी पुल को आम लोगो के लिए बन्द कर दिया है। जिससे हजारों लोगों अब अपनी जान हथेली पर रख रेलवे ट्रैक पार करके दूसरी तरफ निकल रहे है। कई बार तो लोग कुछ देर के लिए आउटर पर रुकी ट्रेनों के नीचे से भी निकल रहे है। इसी आपाधापी में आज 50 वर्षीय हरि ओम नाम का व्यक्ति उस समय हादसे का शिकार हो गया। जब वो ट्रेक पर खड़ी माल गाड़ी के नीचे से निकलने की कोशिश कर रहा था, अचानक ट्रेन चलने से उसकी दुःखद मौत हो गई। इस घटना के बाद जीआरपी की आंखे खुली और आनन फानन में कुछ सिपाहियों की ड्यूटी घटना स्थल पर लगाई गई। लेकिन उसके बाद भी लोगो का खड़ी ट्रेनों के नीचे से निकलने का बदस्तूर जारी है।