मुफ्त सेवाओं ने केजरीवाल सरकार को पहुँचाया बड़ा फायदा, जानिए कैसे

दिल्ली में बीते दिन हुए विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक हो गए, लेकिन इसके बाद सभी की निगाहें चुनाव परिणामों पर लगी हुई हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो मुफ्त सेवाओं की रणनीति अपनाई है, उसका बड़ा फायदा होता दिख रहा है. केजरीवाल सरकार ने  पुरुष, महिला, युवा, ग्रामीण, शहरी, अगड़ा व पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, स्थानीय और प्रवासी, हर वर्ग के मतदाताओं को जो मुफ्त सेवाएं बांटी हैं. उनसे आप सरकार अपनी जीत को निश्चित समझ रही है.

Delhi Assembly Elections 2020

‘आप’ सरकार को मिल सकता है बड़ा जनाधार-

आपको बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी सभी पर भारी पड़ती नजर आ रही है. मतदान शनिवार को संपन्न हुआ. मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए गए जिनमें सत्ताधारी पार्टी ने 50.6 फीसदी वोट अपने पक्ष में किया है और वह दोबारा सत्ता में वापसी करने वाली है.

राहुल गाँधी पर अठावले का पलटवार, ‘डंडे के बदले अंडा मारेगी बीजेपी’

दिल्ली चुनावों की सबसे अहम् बात ये है कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने जो भी सुविधाएं जनता को मुफ्त में दी हैं, उनका बड़ा फायदा होता दिख रहा है. एग्जिट पोल के अनुसार मतदान में महिलाओं और पुरुषों का अनुपात बराबर दिख रहा है.  पुरुषों ने जहां 49.3 फीसदी वोट किया है वहां महिलाओं का वोट 50.6 फीसदी है. केजरीवाल सरकार को युवाओं का  जमकर सहयोग मिला है.

LIVE TV