‘मुझे गाली देते हुए चौकीदारों और पिछड़ों को चोर कह रहे हैं नामदार’

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के माढा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने सबसे पहले प्राकृतिक आपदा से पहुंचे नुकसान पर अपनी संवेदना प्रकट की और सरकार की हर संभव मदद का ऐलान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने सभी अफसरों को तुरंत मदद करने के लिए निर्देश दे दिए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि देश को मजबूत होना जरूरी है और उसके लिए मजबूत नेता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब मुंबई आतंकियों के लिए स्वर्ग बन गया था, लेकिन हमने अब घर में घुसकर मारने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने अपनी सभा में कांग्रेस पर एक खास जाति को गाली देने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ नारे को लेकर भी घेरा। उन्‍होंने कहा, ‘कांग्रेस और उसके साथी कहते हैं कि समाज में जो भी मोदी हैं वे सब चोर हैं। पिछड़ा होने की वजह से कांग्रेस और उसके साथियों ने मेरी जातियां बताने वाली गालियां देने में कोई कमी नहीं रखी। इस बार तो उन्होंने हद पार करते हुए पूरे पिछड़े समाज को ही गाली दी है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के नामदार पूरे समाज को गाली देने में जुट गए हैं। नामदार ने पहले चौकीदारों को चोर कहा और जब सारे चौकीदार मैदान में आएं, हर हिंदुस्तानी चौकीदार कहने लगा तो उनके मुंह पर ताला लग गया। अब मुंह छिपाते घूम रहे हैं।’

पीएम मोदी ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, ‘शरद भी बड़े खिलाड़ी हैं। वह समय से पहले हवा का रुख समझ जाते हैं और कभी ऐसा कुछ नहीं करते जिसके कारण उनको और उनके परिवार को खरोंच आ जाए और बाकी कोई बलि चढ़ जाए।’ उन्‍होंने कहा, ‘शरद पवार जिस सरकार में कृषि मंत्री थे, वहां से भी वह किसानों के लिए नई-नई और कल्याणकारी योजनाएं ला सकते थे लेकिन उन्हें तो अपनी चीनी की दुकानें चलाने में ही रुचि थी, किसानों की उन्हें कोई चिंता नहीं रही।’

समाचार शतक : पाकिस्तान को आईएमएफ से मिलने वाले राहत पैकेज में हो सकती है देरी

उन्‍होंने कहा, ‘परिवार व्यवस्था भारत की ताकत है, देश का गौरव है। मोदी जो जिंदगी जी रहा है उसने भी परिवारों से ही प्रेरणा ली है। भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, महात्मा फुले, बाबा साहेब, सरदार पटेल, वीर सावरकर इन सबका विस्तृत परिवार था। यही परिवार हमारी प्रेरणा है।’

 

LIVE TV