मुजफ्फरनगर में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर जनपद की चरथावल पुलिस और बदमाशों के बीच चैकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में 1 शातिर डकैत पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, वही 2 शातिर डकैत मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से 1 मोटरसाइकल, 1 तमंचा, 4 खोखा कारतूस बरामद किए, वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

एनकाउंटर

दरअसल मामला चरथावल थाना क्षेत्र के घिस्सू खेड़ा पाऊटी रोड का है जहां चेकिंग कर रही पुलिस ने जब बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाशों पर फायरिंग की तो मुठभेड़ में एक शातिर डकैत इस्तियाक निवासी जोला पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.

वही उसके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मुठभेड़ से भाग निकले, पुलिस ने फरार डकैतों की गिरफ्तारी के लिए जंगलों में घंटों कांबिंग ऑपरेशन चलाया लेकिन फरार बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए.

मुरादाबाद में हुई पासिंग आउट परेड, पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 252 सब इंस्पेक्टर

पुलिस ने पकड़े गए डकैत के कब्जे से 1 बाइक, 1 तमंचा, 4 खोखा कारतूस बरामद किए.

वही पुलिस ने बताया पकड़े गए घायल बदमाश पर आधा दर्जन लूट डकैती के मुकदमें जनपद में दर्ज है, वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

LIVE TV