मुख्यमंत्री योगी सरकार का निर्धन छात्रों को सौगात, कल लॉन्च होगा अभ्युदय पोर्टल

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए पोर्टल कल यानी 10 फरवरी को लॉन्च कर दिया जएगा। जिस पर निर्धन आय वर्ग के छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा सकेंगे।
सोमवार को मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने इसकी तैयारियों की समीक्षा की। वहीं इस योजना के तहत मडल स्तरीय निशुल्क कोचिंग 16 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत 10 फरवरी यानी कल से पोर्टल लॉन्च होते ही पंजीकरण शुरू हो जाएगा। योजना के तहत राज्य सरकार में कार्यरत आईएएस, पीसीएस, भारतीय वनसेवा, पीसीए औऱ अन्य संवर्ग के अधिकारियों, सेवानिवृत अधिकारी, विषय वस्तु विशेषज्ञ संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग के प्रतियोगी छात्रों के लिए मंडल स्तर पर साक्षात और वर्चुल क्लास के माध्यम से निशुल्क मार्गदर्शन करेंगे। वहीं 16 फरवरी से निशुल्क कोचिंग के लिए कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन आय वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अधिकारियों-शिक्षकों का पैनल तैयार
जेडी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग में कक्षाएं लेने के लिए अधिकारियों और शिक्षकों का एक पैनल तैयार कर लिया गया है। छात्रों को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कोचिंग में छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न आदि की नि:शुल्क जानकारी दी जाएगी। उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थाओं के स्टडी मैटेरियल भी मुहैया कराए जाएंगे।

LIVE TV