मुख्यमंत्री योगी ने साधा पूर्व सरकारों पर निशाना, बोले- गरीब व वंचित परिवारों के मासूमों की मौत पर नहीं दिया ध्यान

रिपोर्टर :- नवीन प्रकाश मिश्रा

महराजगंज । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महराजगंज जिले के आइटीएम चेहरी में जेई व एईएस जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जेई-एईएस 40 साल तक प्रदेश में मासूम बच्चों की जान लेता रहा, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि मरने वाले बच्चे गरीब और वंचित परिवारों के थे।

पिछली सरकारों ने नहीं सोचा कि कई विभागों को साथ लाकर समन्वित प्रयासों से बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है, जबकि दो साल में ऐसे ही उपायों से जेई-एईएस पर 35 फीसद और इससे होने वाली मौतों पर 65 फीसद नियंत्रण कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के साथ स्थितियों में बदलाव आना शुरू हुआ, जबकि 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सभी संबंधित विभागों को साथ लाकर शुरू किए गए प्रयास का असर दिखने लगा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल पहले तक भी किसी जिला अस्पताल में जेई-एईएस का इलाज नहीं था। केवल गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज था, जहां गर्मी में तपते बिना पंखे वाले इंसेफ्लाइटिस वार्ड में एक-एक बेड पर तीन-चार बच्चे भर्ती रहते थे। कहीं प्लेटलेट्स की व्यवस्था नहीं होती थी, जबकि अब बीआरडी कॉलेज में बेहतर इंतजाम करने के साथ हर संवेदनशील जिले में पीडियाट्रिक आइसीयू बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के क्षेत्रों में अलग-अलग संक्रामक रोगों का प्रभाव है, इसलिए अभियान केवल पूर्वांचल के 38 जिलों की बजाय प्रदेश के सभी 75 जिलों में चलाया जा रहा है।

इस दौरान आइटीवी नेटवर्क द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी और कार्तिकेय शर्मा फाउंडर एवं प्रमोटर आफ आइटीवी नेटवर्क द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।

बारिश में पानी छोड़े जाने से चंबल नदी उफान पर, बन रही बाढ़ की स्थिति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया । आइटीएम के छात्र, छात्राओं द्वारा वंदना गीत प्रस्तुत की गई । इस दौरान स्वच्छता तथा स्वास्थ्य में उत्तम कार्य के लिए रवि भटनागर को सम्मानित किया गया और सेनिटेशन किड्स का वितरण किया गया।

LIVE TV