बारिश में पानी छोड़े जाने से चंबल नदी उफान पर, बन रही बाढ़ की स्थिति

आगरा।  राजस्थान में हो रही बारिश के कारण और कोटा बैराज से दो दिन में 1.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे चंबल नदी उफान पर है। 24 घंटे में नदी का जल स्तर 9 मीटर बढ़ गया है।

चंबल नदी का जलस्तर 116 मीटर पर पहुंच गया है। बाह में संपर्क मार्ग और खादर जलमग्न हो गए हैं। ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है।

वन विभाग के साथ ही प्रशासनिक अमला भी नदी के जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं। आज एडीएम एफआर रमेश सिंघल और एसडीएम बाह महेश गुप्ता ने चंबल घाट पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में डेंगू कहर बरकरार, स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल…

चंबल नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर से बाह क्षेत्र में नदी किनारे के डगौरा, क्योरीपुरा, पुराडाल, पुराशिवलाल, झरनापुरा सहित दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इससे तटवर्तीय ग्रामीण रात में जागने को मजबूर हैं।

LIVE TV