मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा उत्तर प्रदेश में 350 सीटों पर होगा भाजपा का कब्जा

गौरव राय:- यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने को हैं विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल कमर कसने मे लगी हुई हैं. चुनाव को लेकर यूपी की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सवाल पूछे गए।

सीएम योगी ने दावा किया कि बीजेपी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में कुल 350 सीटें जीतेगी. बजट को लेकर पूछे गये सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि हमने पिछले चार साल में कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया.। हमने टैक्स की चोरी को बंद कराया। जो पैसा दूसरों की जेब में जा रहा था, उसे रोका. उन्होंने कहा कि यहां तक की कोरोना वायरस जैसे दौर में भी कोई नया टैक्स नहीं लगाया।

योगी ने कोरोना कंट्रोल पर भी चर्चा की और कहा कि यूपी की आबादी के बराबर की ब्राजील की जन्संख्या है।ब्राजील की तुलना में काफी कम केस यूपी में सामने आए.।हमने कोरोना को अच्छे से हैंडल किया और उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी यूपी में कोरोना प्रबंधन की तारीफ हुआ है।.यूपी के सीएम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा और कहा कि राजधानी को तो गृह मंत्री नें संभाला है।

LIVE TV