
रिपोर्ट- विजय कुमार
मुज़फ्फरनगर- तीर्थनगरी शुक्रताल में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ जहाँ आज योगी आदित्यनाथ ने शिक्षाऋषि स्वामी कल्याण देव जी महाराज की 15 वी पुण्यतिथि के अवसर पर पधारे हैं। शुक्रताल पहुंचने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री का गार्ड ऑफ़ ऑनर द्वारा सलामी दी गई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने हैलीपैड पर पहुंचकर फूल माला पहनाकर और बुके भेंट कर स्वागत किया। हैलीपैड से मुख्यमंत्री कार के द्वारा शुकदेव आश्रम में पहुँचे जहाँ उन्होंने सबसे पहले शुकदेव गौशाला विस्तारीकरण का उद्घाटन किया और गौवंशों को चारा रोटी भी खिलाया।
आईएएस अफसर की एक नई पहल प्राइवेट की जगह सरकारी अस्पताल में कराई गर्भवती पत्नी की डिलीवरी
मुख्यमंत्री ने शुकदेव आश्रम में स्थित महाभारत काल प्राचीन वट वृक्ष की परिक्रमा करने के बाद शुकदेव महाराज की पूजा अर्चना भी की। तत्पश्चात, सूबे के मुखिया ने शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याण देव की समाधी पर पहुँचकर पुष्प अर्पित किये और हनुमान धाम पहुँचकर पूजा अर्चना की। साथ ही 20 करोड़ रुपये किं योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां शुक्रतीर्थ नगरी के विकास की बात कही, वहीं स्वामी कल्याणदेव जी महाराज को श्रदांजली अर्पित की और कहा कि साधु-संतों ने भारत की अस्मिता बचाए रखी है । शुकदेव तीर्थ 5 हजार साल पुराना आस्था का केंद्र है। यहां संसाधनों के अभाव में भी श्रदालुओ का तांता लगा रहता है। वहीं योगी जी ने गौ संरक्षण की बात भी कही।