मुख्यमंत्री ने श्रमवीरों के साथ की नववर्ष की शुरुआत, अलग अंदाज में किया सेलिब्रेट

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नए वर्ष की शुरुआत राजधानी रायपुर के कोतवाली के पास चावड़ी में मजदूरों से मुलाकात कर की।

मुख्यमंत्री बघेल ने मजदूर भाई बहनों को मिठाईयां बांटकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

बघेल ने श्रम वीरों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और उन्हें समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।

मजदूर भाई बहनों के आग्रह पर मुख्यमंत्री बघेल ने चावड़ी में मजदूर भाई बहनों के लिए शेड के निर्माण, एक शौचालय के निर्माण और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।

नए साल के पहले दिन सचिवालय पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर

उन्होंने मौके पर उपस्थित श्रम आयुक्त सुबोध कुमार सिंह को इस संबंध में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मजदूर भाई-बहनों के मजदूर कार्ड बनाए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें मिनिमम वेजेस मिले। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

LIVE TV