मुख्यमंत्री ने किया खुशहाल बचपन अभियान का शुभारंभ, राज्य को दी 192 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

रिपोर्ट- अमर सदाना छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज तोकापाल में आयोजित वन अधिकार,सुपोषण और ग्राम विकास कार्यशाला में बस्तरवासियों को 192 करोड़ 46 14 हजार रुपये के विकास कार्यो की सौगात दी।

मुख्यमंत्री ने यहां 68 करोड़ एक लाख 9 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इसमें 48 करोड़ 97लाख रुपये की लागत से महुपाल बर्रई परचनपाल में निर्मित 200/132/33 के व्ही विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण सबसे महत्वपूर्ण है। इस उपकेंद्र के निर्माण से बस्तर की बारसूर उपकेंद्र पर निर्भरता खत्म हो जाएगी और पूरे बस्तर को निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी।

लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगा मुख्यमंत्री ने कुपोषण दूर करने जिले में हरिक नानी बेरा यानि खुशहाल बचपन अभियान का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत 70 हजार बच्चे और 9000 माताओं को अंडा और गुड़ तथा मूगफली के लड्डू का अतिरिक्त पोषण आहार दिया जाएगा।

‘आने वाली पीढ़ी के लिए पानी बचाना सबसे बड़ी चुनौती’

जिले में 7500 वनाधिकार मान्यता पत्रों के वितरण की शुरुआत,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तोकापाल में सुपोषण बस्तर के अंतर्गत हरिक नानी बेरा यानि खुशहाल बचपन अभियान का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत कुपोषित बच्चों को नियमित पोषण आहार के अलावा अतिरिक्त पोशण आहार के तहत सप्ताह में दो दिन अंडा और दो दिन गुड़ और मूगफली के लड्डू दिए जाएंगे।

LIVE TV