मुख्तार अंसारी : रोपड़ से आज वापस आएगा बांदा जेल पूर्वांचल का बाहुबली

पूर्वांचल में बाहुबली के नाम से प्रसिद्ध मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश के बांदा जेल लाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। यूपी पुलिस का काफिला रोपड़ पुलिस लाइन पहुंच चुका है। ऐसा बताया जा रहा है कि सुबह में यूपी पुलिस की टीम अंसारी को लेकर बांदा जेल के लिए रवाना होगी। 

यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी को वापस लाने के लिए रूट प्लान तैयार किया है। पुलिस ने तीन रास्तों का परिक्षण करने के बाद एक गोपनीय रास्तों का प्लान तैयार किया है। इस प्लान में पंजाब पुलिस की भी एक टीम को शामिल किया गया है। इसमें यूपी पुलिस का एक वज्र वाहन और मुख्तार को लाने के लिए एंबुलेंस को शामिल की गई है। मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस कोई कमी नहीं करना चाहती है।

पुलिस टीम में शामिल सभी अधिकारी बेहद सुरक्षा और सांत पड़े है। बांदा से रवाना हुई पुलिस की टीम एक रास्ते नहीं कई रास्तों का इस्तेमाल किया है। पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार अंसारी की सुरक्षा को लेकर दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारी एक दूसरे के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।

बांदा से रोपड़ जा रही यूपी पुलिस की टीम में एक वज्र वाहन के साथ ही पीएसी की एक टुकड़ी को भी रखा गया है। टीम  की देखरेख सीओ सत्यप्रकाश शर्मा कर रहे हैं। इनके अतिरिक्त 2 एसएचओ, 6 एसआई, 20 पुलिसकर्मी और 10 पुलिस वाहन शामिल हैं। एंबुलेंस में एक वरिष्ठ चिकित्सक भी मौजूद रहेगा।

पंजाब पुलिस मुख्तार की सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदा है। पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूपी ले जाते समय मुख्तार के साथ पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी भी मौजूद होगी। इन सभी घटनाक्रम को पंजाब पुलिस रिकॉर्ड भी कराने की भी पूरी तैयारी कर रही है।

LIVE TV