मुख्तार अंसारी की पत्नी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, BJP सांसद ने आश्वासन देते हुए कही यह बड़ी बात

बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल में कैद किया गया है। इसे लेकर मुख्तार अंसारी की पत्नी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिख भेजा है। जिस पर भाजपा सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें डरने की कोई बात नहीं है। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि इस पूरे मामले में यूपी पुलिस कानून के तहत की कार्रवाई करेगी। ऐसे में मुख्तार अंसारी की पत्नी को डरने की कोई जरूरत नहीं है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भाजपा सासंद जगदंबिका पाल ने कहा कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव चुनौती नहीं है। दावा करते हुए उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर से लेकर जनधन, आवास योजना, आयुष्मान योजना इन सब से गांव में रहने वाल लोगों को फायदा हुआ है। भाजपा सांसद ने कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव में हमें डरने की जरूरत नहीं क्योंकि किसी ने भी हमारी तरह काम नहीं किया है इसी के साथ उन्होंने दावे के साथ कहा कि यूपी की जनता उनके साथ खड़ी हुई है।

LIVE TV